2जी स्पेक्ट्रम मामले में चौथी गिरफ्तारी

सीबीआई ने मंगलवार रात डाइनामिक्स बलवाज (डीबी) ग्रुप के प्रबंध निदेशक शाहिद उस्मान बलवा को 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया।

एजेंसी के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि बलवा को आज रात उनके बांद्रा स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया और पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा से सामना कराने के लिए उन्हें दिल्ली ले जाया जाएगा। गौरतलब है कि राजा की सीबीआई हिरासत की अवधि आज दो दिन के लिए और बढ़ा दी गई।

बलवा की गिरफ्तारी उच्चतम न्यायालय में 2जी मामले पर सुनवाई होने से दो दिन पहले हुई है। सूत्रों ने बताया कि उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली ले जाने के लिए बुधवार को मजिस्ट्रेट की अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।

बलवा प्रमोटेड डीबी रियल्टी ने स्वान टेलीकॉम बनाई। राजा ने कथित तौर पर स्वान की 1537 करोड़ रुपए की लागत से दिल्ली और मुंबई समेत 13 सर्किलों में 2जी लाइसेंस हासिल करने में मदद की, लेकिन स्वान ने 45 फीसदी शेयर यूएई की दूरसंचार कंपनी एतिसलात को करीब 4500 करोड़ रुपए में बेच दिए। यह बिक्री स्पेक्ट्रम हासिल करने के एक महीने के भीतर की गई।

सूत्रों ने दावा किया कि सीबीआई के पास आयकर विभाग के जरिए सबूत हैं कि 2जी स्पेक्ट्रम की बिक्री में पूर्व दूरसंचार मंत्री द्वारा कथित तौर पर हासिल की गई रिश्वत में बलवा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सूत्रों के अनुसार बलवा ने कथित तौर पर पूर्व दूरसंचार मंत्री और उनके कुछ सहायकों की रियल एस्टेट के क्षेत्र में धन लगाने में मदद की।

2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले में बलवा गिरफ्तार किया जाने वाला चौथा व्यक्ति है। इससे पहले राजा, उनके पूर्व निजी सचिव आरके चंदोलिया और पूर्व दूरसंचार सचिव सिद्धार्थ बेहुरा को गिरफ्तार किया गया था। (भाषा)

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *

Followers

b
 
Support : Your Link | Your Link | Your Link
Copyright © 2013. movis24 - All Rights Reserved
Template Created by Creating Website Published by Mas Template
Proudly powered by Blogger