भारत का जलक्षेत्र सुरक्षित नहीं-एंटनी

भारतीय जलक्षेत्र के नजदीक सोमाली जलदस्युओं की गिरफ्तारी से जुड़े हाल के मामलों पर चिंता जताते हुए रक्षामंत्री एके एंटनी ने मंगलवार को कहा कि कुछ अन्य ताकतें उनकी मदद कर रहीं हैं और देश इस पर मूकदर्शक बना नहीं रह सकता।

उन्होंने कहा कि हमारा जलक्षेत्र पहले की तरह सुरक्षित नहीं है। कुछ अन्य ताकतें उनकी (जलदस्युओं की) मदद कर रही हैं। हम केवल दर्शक बने नहीं रह सकते। एंटनी ने कहा कि इन ताकतों को अभी पहचाना नहीं गया है।

कालामासेरी के पास भारत इलेक्ट्रिकल लिमिटेड के एक केंद्र का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि घटनाएँ यह इशारा करती हैं कि देश का तटीय क्षेत्र सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि हम सतर्क नहीं रहते तो खतरा बहुत दूर नहीं होगा। एंटनी ने कहा कि नौसेना और तटरक्षक केरल, लक्षद्वीप, तमिलनाडु तट रेखाGet Fabulous Photos of Rekha पर निगरानी बढ़ाएँगे।

बाद में उन्होंने कहा कि भारत कह चुका है कि संयुक्त राष्ट्र को समुद्री लूटपाट से लड़ने में अगुवाई करनी चाहिए। 26/11 के मुंबईClick here to see more news from this city आतंकी हमलों के दौरान शहीद हुए एनएसजी कमांडो संदीप उन्नीकृष्णन के चाचा द्वारा खुदकुशी करने के मामले में रक्षामंत्री ने कहा कि यह बहुत दर्दनाक घटना है। हालांकि उन्होंने किसी भी राजनीतिक मामले में सवालों के जवाब देने से इनकार कर दिया। (भाषा)


0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *

Followers

b
 
Support : Your Link | Your Link | Your Link
Copyright © 2013. movis24 - All Rights Reserved
Template Created by Creating Website Published by Mas Template
Proudly powered by Blogger