सैंडिल पोंछना ड्‍यूटी का हिस्सा!

उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्री ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि गत रविवार को औरैया के विकास कार्यों का आकस्मिक भ्रमण के दौरान उनके निजी सुरक्षा अधिकारी पदमसिंह द्वारा उनके सैंडिल में लगी किसी चीज को छुड़ाने का प्रयास किया था, जो उनकी सुरक्षा अधिकारी होने के नाते जिम्मेदारी भी थी मगर मीडिया में इस बात को अनुचित ढंग से दिया जा रहा है।

प्रदेश के कैबिनेट सचिव शशांक शेखर सिंह ने आज रात मुख्यमंत्री की तरफ से स्पष्ट किया कि औरैया दौरे के समय उनके सुरक्षा अधिकारी ने देखा कि उनकी सैंडिल में कुछ ऐसी चीज लगी है, जिसे न हटाया जाता तो चोट लग सकती थी और सुरक्षा के नाते सुरक्षा अधिकारी ने अपनी जिम्मेदारी निभाई थी जो किसी भी दशा में अनुचित नहीं था।

शेखर ने कहा कि सुरक्षा अधिकारी सिंह की मुख्यमंत्री की सुरक्षा के नाते जिम्मेदारी थी कि वह इस बात का ध्यान रखे। उल्लेखनीय है कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा औरैया घटना के समय मुख्यमंत्री के सैंडिल में गंदगी अथवा कीचड़ लग जाने पर सुरक्षा अधिकारी द्वारा रूमाल से सैंडिल साफ करते हुए दिखाया गया। (वार्ता)

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *

Followers

b
 
Support : Your Link | Your Link | Your Link
Copyright © 2013. movis24 - All Rights Reserved
Template Created by Creating Website Published by Mas Template
Proudly powered by Blogger