पीएफ दावों की जानकारी अब ऑनलाइन

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के 4.72 करोड़ सदस्यों को अब अपने क्लेम (दावे) निपटान और खाता स्थानांतरण के बारे में जानकारी ऑनलाइन मिल सकेगी। साथ ही वे अपने मोबाइल फोन पर भी इसके बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे।

यह संभव होने जा रहा है। सेवानिवृत्ति कोष प्रबंधक ईपीएफओ का मार्च अंत तक डिजिटल किया जा रहा है। केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त समीरेंद्र चटर्जी ने कहा कि हमने अपने 113 कार्यालयों में डिजिटलीकरण का काम पूरा कर लिया है। शेष सात कार्यालयों में यह काम इस माह के अंत तक पूरा हो जाएगा।

चटर्जी ने कहा कि यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सदस्य अपने दावों और खाता स्थानांतरण के बारे में जानकारी ऑनलाइन हासिल कर सकेंगे तथा मोबाइल पर भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा सदस्यों को एसएमएस के जरिये उनके खाता स्थानांतरण और दावों के बारे में सूचित किया जाएगा।

खाता स्थानांतरण के मामले में खाताधारक को मोबाइल फोन पर दो एसएमएस मिलेंगे। एक में बताया जाएगा कि उनका खाता बंद हो गया है। दूसरे संदेश में उसे सूचित किया जाएगा कि उसका पैसा पुराने खाते से नए खाते में स्थानांतरित कर दिया गया है। इसी तरह क्लेम के बारे में भी दो संदेश मिलेंगे। एक उनका आवेदन मिलने के बारे में होगा, जबकि दूसरा यह कि उनके दावे का निपटान कर दिया गया है और पैसे को संबंधित बैंक खाते में स्थानांतरित कर दिया गया है। (भाषा)

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *

Followers

b
 
Support : Your Link | Your Link | Your Link
Copyright © 2013. movis24 - All Rights Reserved
Template Created by Creating Website Published by Mas Template
Proudly powered by Blogger